Fathers Day: फादर्स डे पर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ के साथ-साथ आम लोगों ने भी अपने पिता के लिए इमोशनल कर देने वाले पोस्ट शेयर किए. कई सितारों ने अपने पिता के लिए स्पेशल पोस्ट शेयर किए जो कि खूब वायरल भी हुए. ऐसी ही एक पोस्ट सपना यादव ने भी शेयर की जिसमें उन्होंने अपने पापा के साथ बिताए हुए खूबसूरत पलों को याद किया और पापा से कितनी अच्छी बॉन्डिंग हैं इसको लेकर सोशल मीडिया पर खुलकर अपने विचार शेयर किए. सपना ने अपने मन कि अभिव्यक्ति को बहुत ही सुंदर तरीके से ज़ाहिर किया है.
सपना यादव ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा,
“पापा मेरी ज़ुबान पर सबसे ज़्यादा आने वाला शब्द है और हो भी क्यों न आखिर इनसे इतना प्यार और सम्मान जो मिलता रहा है. ये वो व्यक्ति हैं जिन्होंने हमेशा मुझपर सबसे ज़्यादा भरोसा किया और ये कोशिश की कि मेरी फ्रीडम बनी रहे. इन्होंने मेरे बचपने, नाराज़गी, गुस्से और मेरे ख़ुद के स्पेस को हमेशा स्वीकार किया”
“इनको देखकर मैं फेमिनिस्म भूल जाती हूं और लगता है कि पुरूष इतने सहयोगी भी हो सकते हैं. अपनी बात खुलकर रखने का और चीज़ों को लीड करने का पापा ने हमेशा मौका दिया. जब वो कहते हैं सबके बीच की सपना को बता दो देख लेगी तब लगता है कि मैं कितनी आगे हूं, उन्होंने कमन्यूकेशन का रास्ता अपनाया जिससे कि लगभग सब कुछ ठीक किया जा सके”
“जेनरेशन गैप होने के बावजूद भी उन्होंने मुझे हर उस जगह सुना और समझा जहां उन्हें नहीं भी सुनना चाहिए था. पापा ने मेरी परवरिश ऐसे की है जिसमें मैं न अपने पिता और न किसी के भी नाम से जानी जाऊं बल्कि मेरा खुद का नाम काफी हो. उनसे ही सीखा है ईमानदारी का सबसे बड़ा होना. रिश्ते को स्वार्थ के लिए इस्तेमाल न करना और न ही स्वार्थी पूर्ति के लिए रिश्ते बनाना. अपने कॉन्टैक्स्ट का न के बराबर यूज़ करना ताकि अपनी ख़ुद की कोशिश हो”
“वो कभी नहीं कहते फोन बिज़ी क्यों हैं इतनी देर से या कहां थे? उन्होंने इंतज़ार किया मेरे फोन आने का और घर आने का. शायद इसलिए ही कदम कभी डगमगाए नहीं, वो मुझसे बहुत ज़्यादा व्यस्त होने के बाद भी फोन करना नहीं भूलते भले ही आवाज़ ही सुन पाएं और एक हम हैं जिनके एक्सक्यूज़ कुछ न कुछ हो जाते हैं”
“समय के साथ ये चीज़ समझ आई कि मैं क्या खो रही थी? क्यों इतना हम भाग रहे हैं जिसमें हमारा नेचर इग्नोरेंस वाला बनता चला जाए. और ये समझ ही न सकें कि कोई हमारा इंतज़ार भी कर रहा है. कुछ समय से पापा और मैं एक दूसरे के लिए चिंतित रहते हैं मुझे उनकी बढ़ती उम्र और सेहत की चिंता रहती है और उन्हें इस बात की कि मैं बस हमेशा ख़ुश रहूं”
“पापा मेरी लाइफ में वो इंसान हैं जिनका नाम सुनते या उनको देखकर मेरी आंखों में आंसू और चेहरे पर मुस्कान दोनों एक साथ आ जाते हैं. पापा इसलिए भी इतने खास हैं क्योंकि वो मेरी मां से भी बहुत प्रेम करते हैं. पर मां को शिकायत रहती है कि बेटी पापा-पापा ज़्यादा करती हैं मां को भूल ही जाती है. सब्र करना, छोटी-छोटी चीज़ों में खुशियां तलाशना ये सब मैं पापा से सीख गई हूं”
“मैं दुनिया के किसी भी कोने में रहूं लेकिन पापा से जुड़ी रहूंगी ताकि उन्हें कभी अकेलापन और मेरी कमी महसूस न हो. बस इनका हाथ मेरे सिर पर बना रहे ये स्वस्थ रहे”
“No matter how unlucky I am for myself, I am a lucky daughter”