Unnao News: विकासखंड सिकंदरपुर सरोसी क्षेत्र ग्राम समाज की जमीन को लेकर हुआ विवाद प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना गंगाघाट क्षेत्र लंगड़ापुर गांव में अधिकतर लोग ग्राम समाज की जमीन पर घर बनाकर रह रहे हैं जिसको लेकर लंगड़ापुर ग्राम प्रधान अखिलेश निषाद को नहीं भा रहा है, ग्राम प्रधान अखिलेश निषाद का कहना है कि मुझे पैसे दो तब घर बनाकर रहो ग्राम समाज का मालिक मैं हूं गांव में रह रहे अमरचंद से जमीन खाली करने को लेकर कहां सुनी हुई जिसको लेकर दोनों लोगों में सहमत हुई कि इसका समझौता उन्नाव सदर विधायक पंकज गुप्ता के यहां किया जाएगा जब दोनों तरफ के लोग सदर विधायक के कार्यालय में पहुंचे वहां पर सदर विधायक के न मिलने से ग्राम प्रधान अखिलेश निषाद व उसके पिता राम अवतार, ने अमरचंद को गाली देने लगे जब अमर चंद ने गाली का विरोध किया तो ग्राम प्रधान अखिलेश निषाद व उसके पिता राम अवतार मिलकर अमरचंद को मारने लगे और लहू-लुहान कर भाग गए वहीं अमर चंद ने किसी तरह जान बचाकर सदर कोतवाली पहुंच कर न्याय की गुहार लगाई अमरचंद ने बताया कि अखिलेश प्रधान हमसे घर बनाने के एवरेज में 5 लाख की मांग कर रहे हैं जब पैसा नहीं दिया तो वह हमको गाली गलौज कर मारने पीटने लगे जिससे मुझे गंभीर चोटे आई है, वहीं सदर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है जांच कर कठोर कार्यवाही की जाएगी।
….. रिपोर्ट- अवधेश कुमार