Unnao News: उत्तर प्रदेश में बदहाल विद्युत व्यवस्था और घंटों पॉवर कट के मुद्दे पर योगी सरकार के खिलाफ आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने निराला पार्क के पास विरोध प्रदर्शन दर्ज किया। पार्टी के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और प्रमुख नेताओं ने प्रदेश के जिला मुख्यालयों पर इकट्ठे होकर योगी सरकार की बिजली कटौती के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन कर मा महामहिम राज्यपाल महोदया को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा।
जिला अध्यक्ष कुलदीप यादव का प्रतिनिधित्व कर रहे अधिवक्ता प्रदीप यादव ने विरोध प्रदर्शन के दौरान कहा कि प्रदेश में लगातार महंगी हो रही बिजली और उस पर घंटों बिजली की कटौती की मार झेल रही प्रदेश की जनता, सरकार से पूरी तरह त्रस्त हो चुकी है, लेकिन उनकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। बिजली कटौती के कारण आम आदमी और किसान बेहद परेशान हैं। उन्होंने कहा कि चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी में घंटों बिजली कटौती से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
जिले में 10 से 12 घंटे तक बिजली की कटौती की जा रही है। जिसके चलते आम आदमी को अपने दैनिक जीवन में कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बच्चों का पढ़ाई करना मुश्किल हो गया है, घरों में पानी की सप्लाई प्रभावित हो रही है, और व्यवसायिक गतिविधियाँ भी ठप हो रही हैं।
वही यूथ विंग जिला अध्यक्ष दीपू कुमार ने कहा कि किसानों को भी बिजली कटौती के कारण अपनी फसलों की सिंचाई करने में परेशानी हो रही है, जिससे उनकी फसलें खराब हो रही हैं और उनकी आय प्रभावित हो रही है। उन्होंने कहा कि यूपी में बिजली कटौती एक बड़ी समस्या है, लेकिन सरकार इस समस्या से निपटने के बजाए लगातार बिजली की दरों में वृद्धि के काम में लगी हुई है।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा प्राइवेट कंपनियों को बिजली बिल निकालने का ठेका देने से भी आम आदमी पर फर्जी बिजली बिलों का बोझ बढ़ गया है प्राइवेट कंपनियों द्वारा घरों में जाकर मीटर रीडिंग लेने के बजाय मनमाने तरीके से लोगों की बढ़ी मीटर रीडिंग भरकर जो भ्रष्टाचार का खेल खुलेआम चलाए जा रहा है उस पर सरकार पूरी तरह मौन है। यह सरकार की लापरवाही और भ्रष्टाचार का एक और उदाहरण है।
आम आदमी पार्टी ने सरकार से मांग की है कि
1. प्रदेश सरकार बिजली कटौती के मुद्दे पर तत्काल कार्रवाई करे, जिससे आम जनता को निर्बाध 24 घंटे बिजली मिल सकें।
2. सरकार बिजली कटौती के मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए इस समस्या का तत्काल निवारण करे ताकि प्रदेश के किसानों को भी अपनी फसलों की सिंचाई करने में परेशानी का सामना न करना पड़े और उनकी फसलें खराब होने से बच सकें।
3. सरकार फर्जी मीटर रीडिंग को लेकर कंपनियों की चल रही मनमानी पर सख़्ती से कदम उठाए और इस पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाते हुए दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।
विरोध प्रदर्शन में प्रमुख रूप से जिलाउपाध्यक्ष जीत ज्ञानी, यूथ विंग जिलामहासचिव भानू प्रकाश,नगर अध्यक्ष मान सिंह,बिछिया ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश कुमार,नीरज सिंह,रामेंद्र कुमार,कुलदीप कुमार,अक्षय,धर्मेंद्र,शैलेन्द्र कुमार सहित कई लोग शामिल हुए।