ADVERTISEMENT
सफीपुर
सफीपुर तहसील के अंतर्गत ग्राम सभा रायपुर सेकंड के ग्राम मुडहा में आवारा जानवरों का आतंक है। जिसके चलते किसान रात दिन जाग करके अपनी फसलों की फसलों की रखवाली कर रहा है ,परंतु जिस समय सैकड़ों जानवर खेतों में पहुंच जाता है तो किसान की फसलों को बर्बाद कर देते है।
आवारा जानवरों की समस्या की तरफ ग्राम प्रधान एवं ब्लॉक पंचायत सचिव एवं लेखपाल भी ध्यान नहीं दे रहे। जबकि डीएम महोदय का आदेश था कि छुट्टा जानवरों को पकड़कर गौशाला में भिजवाया जाए लेकिन आज तक किसी भी प्रधान ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया। किसान परेशान बेहाल और पीड़ित है उसकी फरियाद को सुनने वाला कोई नहीं है। ठंड के बढ़ते प्रभाव के चलते किसान रात भर जाग कर फसल की रखवाली करता है और बोई गई फसल को आवारा जानवर चट कर जाते हैं।
उन्नाव से टीवी भारत जिला संवाददाता अरविंद तिवारी की रिपोर्ट