Unnao News: भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना चिकित्सालय( ई . सी. एच. एस. प्रांगण) उन्नाव में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को एक समारोह के रूप में मनाया गया जिसमें जनपद के अनेक पूर्व सैन्य अधिकारियों एवं पूर्व सैनिकों ने प्रतिभाग किया। योग शिविर प्रशिक्षक ने इस दौरान कपालभाति ,अनुलोम विलोम , भ्रष्टिका, वृक्षासन, ताड़ासन, बालासन, भुजंगासन, सूर्य नमस्कार और शवासन करवाते हुए योग से निरोग रहने की महत्ता को समझाया तथा उपस्थित लोगों को पूर्ण मनोयोग से योग से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया। योग शिविर में अधिकारी प्रभारी ई सी एच एस विंग कमांडर श्याम किशोर पाण्डेय ( अ. प्राप्त) और कार्यालय अधीक्षक सूबेदार मेजर वीरेंद्र सिंह ( अ. प्राप्त)के साथ मानद फ्लाइट लेफ्टिनेंट रामस्वरूप यादव,मानद फ्लाइंग अफसर मुनेश्वर सिंह,सूबेदार राम सुमेर (अ. प्राप्त) सूबेदार राजेंद्र कुमार ( अ प्राप्त)राजेश,संत द्विवेदी, अंबिका, उपस्थित रहे। इस साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम “योगा फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ” है। यह थीम “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य” के वैश्विक विचार को बढ़ावा देती है, जिसका अर्थ है कि स्वस्थ और टिकाऊ भविष्य के लिए हमारे ग्रह और हम सभी की सेहत आपस में जुड़ा हुआ है और मन का संतुलन ही सच्चा सुख है ।इस अवसर पर,विंग कमांडर श्याम किशोर पाण्डेय (अ.प्राप्त)ने कहा कि,
“योग से जुड़ें और जीवन को सुंदर बनाएं.”
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर उपस्थित जन समूह को ईसीएचएस मेडिकल ऑफिसर दिनेश सिंह कार्यालय अधीक्षक सूबेदार मेजर वीरेंद्र सिंह( अ. प्राप्त)और उपस्थित समस्त कार्मिकों ने स्वस्थ एवं निरोग जीवन की शुभकामनाएं दी।