Unnao News: जनपद के आसीवन थाना क्षेत्र के खरगौरा गांव में बुधवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसमें खेत में काम कर रहे मां-बेटे की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वृद्ध नानी गंभीर रूप से झुलस गईं। यह हादसा उस समय हुआ जब तीनों धान की रोपाई की तैयारी में खेत में ‘बेढ़’ खोदने का काम कर रहे थे। घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है।
रवि (30) पुत्र रामराज अपनी मां माया (50) व नानी शिवरानी (64) के साथ खेत पर काम कर रहा था। खेत की सुरक्षा के लिए चारों ओर लगाए गए कंटीले तारों में अचानक करंट दौड़ गया। यह करंट खेत के पास स्थित सरकारी नलकूप से आया, जिसकी वायरिंग में तकनीकी खामी बताई जा रही है। तीनों जैसे ही इन तारों के संपर्क में आए, जोरदार झटका लगा और रवि व माया की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शिवरानी गंभीर रूप से घायल हो गईं।
घटना के समय खेत के पास मौजूद ग्रामीणों ने चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचने की कोशिश की, लेकिन करंट के डर से तत्काल मदद नहीं कर सके। किसी तरह तीनों को बाहर निकालकर सीएचसी सफीपुर लाया गया, जहां डॉक्टरों ने रवि और माया को मृत घोषित कर दिया। नानी शिवरानी की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि सरकारी नलकूप की वायरिंग में गड़बड़ी की शिकायत कई बार की गई थी, लेकिन विभाग ने कभी कोई कार्रवाई नहीं की। अगर समय रहते मरम्मत हो जाती, तो यह दर्दनाक हादसा टल सकता था। अब प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं और ग्रामीणों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई व मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की है।
रवि, माया के चार बेटों में सबसे बड़ा था और खेती करके पूरे परिवार का भरण-पोषण करता था। उसकी मौत से पत्नी आरती और तीन छोटे बच्चों—दो बेटियां आरोही, नैंसी और एक बेटा—पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। माया के पति रामराज भी सदमे में हैं।
घटना की सूचना मिलते ही आसीवन पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। थाना प्रभारी अजय सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में करंट से मौत की पुष्टि हुई है। विद्युत विभाग से भी तकनीकी रिपोर्ट मांगी गई है और खेत में लगाए गए तारों व नलकूप की वायरिंग की गहनता से जांच की जा रही है।
….. रिपोर्ट- सुमित कुमार यादव