उन्नाव।मियागंज क्षेत्र के गांव कनिगाओं में, युवा वाहिनी बजरंग दल संगठन के पदाधिकारियों का आगमन हुआ, जिसमें कानिगांव के बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने पदाधिकारियों का जोरदार स्वागत किया ।जिसमे उपस्थित कमलेश सिंह जिला अध्यक्ष,मनोज कुमार सिंह जिला कोषाध्यक्ष,बृजेंद्र सिंह जिला अध्यक्ष,आदि पदाधिकारी मौजूद रहे,
पदाधिकारियों ने अपने हक के लिए व देश की रक्षा के लिए प्रेरित किया,अयोध्या, राम मंदिर पर कई विषय प्रेरित किए ।जिसके बाद कनीगांव की युवा वाहिनी बजरंग दल कमेटी का गठन हुआ ,
जिसमे, (सहयोजक) हर्ष सिंह, (सह सह्योजक) आलोक सिंह, अवनेंद्र सिंह,सुमित सिंह,प्रदीप सिंह, सत्यजीत सिंह,विमल सिंह,आयुष सिंह,गौरव सिंह,आंशू चौरसिया, हिमांशू चौरसिया, अमित कश्यप, आदि व हिंदू दुर्गावाहिनी (संयोजक) प्रियंका कश्यप आदि लोगो को विभिन्न पद दिए गए ,
गांव के सैकड़ो की जनसंख्या में लोग उपस्थित रहे,जिसमे
नरेश कश्यप,छेदीलाल कश्यप, सुष्पाल सिंह, डॉ राजकुमार सिंह,ओमप्रकाश सिंह,सुभाष सिंह, योगेन्द्र सिंह,धर्मेन्द्र सिंह, कुलदीप सिंह, संदीप सिंह(बउआ),दीवान सिंह,
सचिन राठौर , अनीत कश्यप,आदि लोग उपस्थित रहे।