जालोर/मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) की माया नगरी मुम्बई के कांदिवली मे श्री पार्श्रराज भक्ति परिवार द्वारा नवमी गुरूभक्ति एक शाम दादा गुरुदेव के नाम सोभाग्य पार्क में भव्य भक्ति का आयोजन हुआ। जिसमें देश के जाने मोहनखेड़ा के मशहूर सुप्रसिद्ध युवा संगीतकार, देवेश भाई ,ने बताया कि गुरूसप्तमी , से पहले एक शाम दादा गुरुदेव नाम की भव्य भक्ति का आयोजन हुआ। देवेन्द्र भाई ने बताया कि 9 दिन बाद सम्पुर्ण भारत भर में मोहनखेड़ा दादा गुरुदेव की 197 वी जन्मजयंती तथा 117 वी निर्वाण जयंती बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाई जाएगी।हम इतने गुरू के प्रम भक्त हैं कि हमें 9 दिन पहले गुरूभक्ति करने का सौभाग्य हमसब को प्राप्त हुआ।यह सब गुरुदेव की महेर है।इस महाभक्ति की शोभा बढ़ाने के ग्रुप एंव लाभार्थी परिवार का संयोग रहा। इस सम्पुर्ण गुरू भक्ति के लाभार्थी परिवार मातोश्री स्व.पुनमीदेवी नेमीचंदजी भंडारी थे।

बहुमान के लाभार्थी परिवार स्व.धरमीबार्ई प्रेमचंदजी पालगोता द्वारा भक्ति के लाभार्थी स्व पुनमीबाई नेमीचंदजी भंडारी परिवार भीनमाल कांदिवली का बहुमान तिलक माला सोल एवं मोमेंटो देकर विशेष बहुमान किया गया और सुप्रसिद्ध संगीतकार जिनशासन की शान देवेश भाई, पत्रकार का, एवं विशेष अतिथियों श्री पार्श्वराज भक्ति परिवार द्वारा तिलक माला एवं सोल द्वारा बहुमान किया गया। ऐतिहासिक भक्ति में दादा गुरुदेव की आरती का लाभ स्व.सुबुटी बाई चम्पालालजी रांका (कल्पेश रांका)परिवार व पार्श्वनाथ भगवान की आरती का लाभ उषा रविन्द्र जी रांका व मंगल दीवो का लाभ स्व. सुबटी भाई चम्पालालजी रांका (कल्पेश रांका)परिवार ने लिया।
2025 के 10 वी गुरूभक्ति के लाभार्थी मुकेश कुमार मोहनलालजी चोपड़ा परिवार कांदिवली,व प्रभावना के लाभार्थी स्व.सुबटीबाई चम्पालालजी रांका (कल्पेश रांका)परिवार ने लाभ लिया है।
इस समय 750 ज्यादा गुरूभक्त मोझुद थे।पार्श्रराज भक्ति परिवार के अशोकजी चोपड़ा,शेलेष जी,केलाश भाई,हितेश भाई, जयंती भाई,रितेश भाई, मुकेश भाई,कल्पेश भाई,संजय भाई रांका,विमल भाई रांका,संजय भाई हरण,कल्पेश भाई,प्रदिप भाई,
व सुमित भाई, हितेश भाई,संजय भाई, कल्पेश भाई, संगीतकार राहुल भाई पामेला, भारतीय जनता पार्टी साउथ मुम्बई सेल मीडिया सह संयोजक विक्रम सुराणा आदि मौजूद थे।
सहयोगी– नरपत सिंह राजपूत