सफीपुर ब्लॉक से जहां विधुत विभाग की जारी हड़ताल से आम जनमानस पर भारी असर पड़ रहा है।
लगभग 48 घण्टे बीत जाने के बावजुद भी बिजली व्यवस्था में कोई सुधार नही। ग्रामीणों को भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। विधुत विभाग के लाइन मैन से बात करने पर बताया कि विभाग से सट डाउन न मिल पाने के कारण लाइन ठीक नही कर सकता । पूरा मामला बहाउद्दीनपुर ग्राम पंचायत का है जहां 48 घण्टे से उपर बिजली सप्लाई नही पहुची ।
ऐसे ही कई गाव इस कि चपेट में है ।जहां बिजली नही पहुच पा रही है। विद्युत विभाग के अधिकारियो को इस समस्या पर उच्च स्तर पर ध्यान देने की अत्यंत जरूरत है जिससे आम जनमानस को समस्या का सामना न करना पड़े ।
खबर -अनुज कुमार कुशवाहा समाचार TV भारत (सफीपुर)