ADVERTISEMENT
बांगरमऊ उन्नाव । मशहूर सूफी संत हजरत मस्तान शाह का दो दिवसीय उर्स अकीदत व एहतराम के साथ मनाया गया । उर्स के मौके पर कव्वालों ने अपने-अपने कलाम पेश किये । कुल शरीफ के बाद उर्स का समापन हुआ ।
नगर के पूर्वी छोर पर स्थित हज़रत मस्तान शाह बाबा की दरगाह में उर्स के मौके पर आयोजित कव्वाली में कानपुर के मशहूर कव्वाल अहमद रज़ा व लहरपुर के सहर चिश्ती ने अपना कलाम पेश कर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया । आज जुमे को कुल शरीफ के बाद उर्स का समापन हुआ । अंत मे आपसी भाईचारा कायम रखने तथा मुल्क में अमन चैन की दुआ की गयी । कुल शरीफ में चेयरमैन इज़हार खान गुड्डू , डॉ इरफान , मुफीस अहमद वारसी , जुबेर खान , मोहम्मद शफ़ीक , इरफान खान , राशिद हुसैन , सभासद इसरार , अलाउद्दीन खान बब्लू , नदीम , संतोष गुप्ता व मुन्ना वारसी समेत तमाम अक़ीदत मन्द शामिल हुए।