उन्नाव। कानपुर लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर अचलगंज थाना क्षेत्र के आजाद मार्ग चौराहे पर तेज रफ्तार डंपर ने देवी दर्शन कर बीते दिन घर जा रहे बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी थी। हादसे में उनके साथ रही बच्ची की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि घायल दंपति को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां महिला को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि युवक को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया था। कानपुर हैलेट अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की भी मौत हो गई। घटना की सूचना से परिजनों में कोहराम मचा है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। डंपर को चालक समेत पकड़ लिया गया है। गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के दलेलपुरवा निवासी छविनाथ (45) पुत्र गंगानारायण पेशे से सिलाई कारीगर है। बीते दिन रविवार वह पत्नी गीता (36) व बेटी रानी (10) के साथ बाइक से चंद्रिका देवी दर्शन कर लौट रहा था। दोपहर तकरीबन चार बजे जैसे ही उसकी बाइक अचलगंज थाना क्षेत्र के आजाद मार्ग चौराहे पर पहुंचे थे कि पीछे से आए डंपर ने टक्कर मार दी थी। हादसे में बेटी की डंपर के पहिए तले आने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गीता व छविनाथ गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका सोमवार उपचार के दौरान मौत हो गई है।