ADVERTISEMENT
सफीपुर उन्नाव। उत्तर प्रदेश सह संयोजक ने रमेश राजपूत को माला पहना कर स्वागत किया। ब्लॉक सह संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी।
बता दें कि भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा एक बैचारिक क्रांति संगठन के प्रदेश सह संयोजक बलबीर सिंह यादव ने चकलवंशी परियर मार्ग स्थित प्रदेश कार्यलय पावा में रमेश राजपूत को संगठन में शामिल कर विकास खण्ड सिकंदरपुर सरोसी का सह संयोजक पद की जिम्मेदारी सौंपी। और संगठन में निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ संगठन को मजबूत करने की अपील की। इस मौके पर उन्नाव जिला सह संयोजक देवी प्रसाद शर्मा ने ब्लाक सह संयोजक को मिठाई खिलाकर बधाई दी। मौके पर जिला सचिव बेचेलाल वर्मा, कांति गौतम, फूला समेत अन्य गणमान्य नागरिक और कार्यकर्ता उपस्थित हैं
उन्नाव से TV भारत जिला संवाददाता अरविंद तिवारी की रिपोर्ट