ADVERTISEMENT
बांगरमऊ(उन्नाव)। विकासखंड गंजमुरादाबाद के ग्राम बल्लापुर की निवासिनी गुड्डी पत्नी स्वर्गीय राम औवतार ने
उच्चाधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि उसने 3 माह पूर्व मकान की आरसीसी छत डलवाई थी, जिसमें दुकानदार संदीप ट्रेडर्स गंजमुरादाबाद रोड लहरापुर ने घटिया किस्म की कोनार्क सीमेंट दे दी।

खराब सीमेंट होने के कारण 3 माह बाद छज्जा टूट कर गिर गया और छत पूरी क्रेक हो गई जिससे अब उस मकान में रहना खतरे से खाली नहीं है जब महिला ने दुकानदार से शिकायत की तब उसने इंजीनियर बुलाकर जांच कराने की बात कह कर चलता कर दिया महिला का कहना है कि हमारा ₹200000 लगा है या हमको रुपया दो या फिर हमारी छत डलवा दो लेकिन दुकानदार किसी बात को मानने के लिए तैयार नहीं है अब पीड़ित महिला ने न्याय के लिए उच्चाधिकारियों से गुहार लगाई है।