हसनगंज::
उन्नाव के हसनगंज में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा पराली न जलाने को लेकर गांव में जागरूकता अभियान चलाया गया।
पराली जलाने से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताया गया इसके लिए समूह की महिलाओं को उपजिलाधिकारी की ओर से सम्मानित किया गया
जनपद उन्नाव के तहसील हसनगंज क्षेत्र के गांव सेमरामऊ में बुध भगवान महिला स्वयं सहायता समूह की अर्चना गौतम व 12 खेड़ा के कमल स्वयं सहायता समूह की संगीता रावत ने पराली न जलाई जाए ,
इसके लिए किसानों को जागरूक करते हुए पराली जलने से होने वाले दुष्प्रभाव तथा पराली से होने वाले फायदे बताकर जागरूक किया समूह की महिलाओं ने बताया कि पराली जलाने के बजाय गौशाला में देखकर वहां से गोबर की खाद ले सकते हैं ।
इससे प्रदूषण भी नहीं होगा साथ में गौशाला से मिलने वाले खाद से खेत भी उपजाऊ होंगे।
महिलाओं के सामाजिक प्रयास को देखते हुए एसडीएम अंकित शुक्ला ने मंगलवार को कार्यालय में बुलाकर सम्मानित कर हौसला अफजाई किया जिसमें उन्होंने प्रोत्साहन राशि भी दी। बाद में प्रशस्ति पत्र देने की बात कही एसडीएम द्वारा सम्मानित किए जाने पर महिलाओं ने हर्ष व्यक्त किया एसडीएम अंकित शुक्ला ने बताया कि समूह द्वारा पर्यावरण बचाने की सराहनीय मुहिम चलाई गई।
जिससे राष्ट्र के कार्य में सहयोग करने के लिए उन्हें सम्मानित किया गया है।
प्रशस्ति पत्र भी दिया जाएगा ,और लोगों को इनकी प्रेरणा लेकर ऐसे सामाजिक कार्य करना चाहिए।
उर्वशी कश्यप की रिपोर्ट