बरेली। जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अखिलेश चौरसिया ने डीएसपी डॉ.दीपशिखा अहिबरन सिंह को आंवला सर्किल की कमान सौंपी है।
नवागत डीएसपी डॉ.दीपशिखा अहिबरन सिंह ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण कर कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता क्षेत्र में शांति स्थापित करने, अपराध पर लगाम लगाने व पुलिस और पब्लिक के बीच बेहतर संबंध स्थापित करने की होगी।
उन्होंने यह भी बताया कि किसी भी सूरत में अशांति फैलाने वाले बख्शे नहीं जाएंगे। अच्छे लोगों का सम्मान करना व अशांति फैलाने वाले आपराधिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई होगी।
आपको बता दें कि लेडी सिंघम के नाम से चर्चित डीएसपी डॉ.दीपशिखा पूर्व में आंवला सर्किल के ही थाना भमोरा में परिविक्षाधीन पुलिस उपाधीक्षक के रूप में बतौर थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी निभा चुकी हैं।
ADVERTISEMENT