उन्नाव। उन्नाव में कानपुर-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मुर्तजानगर नहर के पास लोडर ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में ढाई साल के बच्चे की मौके पर मौत हो गयी। जबकि साथ रहे मां और मामा घायल हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। कानपुर नगर के महाराजगंज थाना क्षेत्र के जानागांव मवईया निवासी मनोहर पुत्र ओमकार अपने बच्चे की छठी के लिए माखी के अनंतखेड़ा में बहन निर्मला को लेने आया था। वह बहन व ढाई वर्षीय भांजे अंश के साथ बाइक से कानपुर लौट रहा था। अभी वह कानपुर लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर दही के मुर्तजानगर नहर के पास पहुंचे थे। तभी अचानक पीछे से आए लोडर में बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार तीनों गिर गए। लोडर के पहिए तले आने से बच्चे की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि घायल भाई-बहनों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है।
उन्नाव से टीवी भारत जिला संवाददाता अरविंद तिवारी की रिपोर्ट