फतेहपुर चौरासी उन्नाव थाना क्षेत्र के एक गांव में अपने खेत की जुताई करवा रहा एक वृद्ध किसान रोटावेटर हल की चपेट में आ गया। जिससे उसका सर घड़ से अलग हो गया।किसान की दर्दनाक मौत की सूचना पर पहुँची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के गांव परसुरामपुर निवासी लगभग 70 वर्षीय किसान मोहनलाल पुत्र स्व0 जगनू रविवार को गांव के ही अजीत पुत्र सुरेंद्र यादव के ट्रैक्टर से अपने खेत की जुताई करवा रहा था। तभी रोटावेटर हल में घास फस गयी। जिसे मोहनलाल हटाने लगा। घास हटाते समय किसान के गले में पड़ा अंगौछा रोटावेटर में फस गया जिससे किसान भी रोटावेटर में भी फस गया। प्रत्यक्षदर्शियी के अनुसार देखते ही देखते वृद्ध किसान का सर धड़ से अलग हो गया तथा उसके शरीर के परखचे उड़ गए।रोटावेटर में फंसकर किसान की हुई दर्दनाक मौत की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पत्नी व बच्चे नही है। वह चार भाइयो में सबसे बड़ा था। मृतक अपने छोटे भाई तेजपाल के साथ रहता था।