गंजमुरादाबाद उन्नाव राष्ट्रीय किसान दिवस के अवसर पर आज यूको बैंक द्वारा किसान मेले का आयोजन किया गया। जिसमें बैंकों द्वारा किसानों के हित में चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया।
यूको बैंक शाखा गंजमुरादाबाद द्वारा आज राष्ट्रीय किसान दिवस के अवसर पर किसान मेले का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए क्षेत्रीय भाजपा विधायक श्रीकांत कटियार ने कहा कि सरकार द्वारा किसानों के हित में तमाम कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। बैंक भी कम ब्याज पर किसानों को खेती किसानी के लिए ऋण दे रहे हैं। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि किसान भाई बैंकों के माध्यम से कम ब्याज पर ऋण लेकर उन्नत खेती वैज्ञानिक ढंग से करके अपनी आय दुगनी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जब किसानों की आय दोगुनी होगी तभी किसान खुशहाल होगा, और जब किसान खुशहाल होगा तभी हमारा देश खुशहाल होगा।
यूको बैंक अंचल प्रमुख (जोनल मैनेजर) आशुतोष सिंह ने किसानों को संबोधित करते हुए बैंक की तमाम योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किसानों की हर सहायता के लिए यूको बैंक हमेशा तैयार है। किसान भाई बैंक से ऋण लेकर अपनी आय दोगुनी कर सकते हैं। उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। अंत में शाखा प्रबंधक रत्नेश कटियार ने सभी आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी फजलुर्रहमान ने किया। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवी नरेश दीक्षित, खंड विकास अधिकारी सुरेंद्र प्रताप सिंह, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ राहुल सचान, ब्लाक प्रमुख पति विवेक सिंह, नगर पंचायत गंजमुरादाबाद के चेयरमैन रामनरेश कुशवाहा, भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष बाला राव गुप्ता, समाजसेवी सुनील दीक्षित, मुख्य प्रबंधक साहिल सुमन, वरिष्ठ प्रबंधक जितेंद्र कुमार दीक्षित, वरिष्ठ प्रबंधक अजीत सिंह, शाखा प्रबंधक रत्नेश कटियार, सहायक शाखा प्रबंधक श्वेता शर्मा, कैशियर वैभव रावत, दिनेश कुशवाहा, रजत कटियार सुभाष चंद्र, शुभम मौर्य, डॉ सगीर खान व राजबहादुर कटियार सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।