लखनऊ। विगत 18 मार्च को थाना बिजनौर के अन्तर्गत मुल्लाही खेड़ा मे हुए जान लेवा हमले में 7 लोग घायल हुए जिसमे कई लोग को चोट आई , हमले में बुजुर्ग महिला को काफी चोट आई थी।
पीड़ितों की मानें तो अभी तक सिर्फ 1 अभियुक्त की गिरफ्तारी हो सकी बाकी सभी अभियुक्त फरार है।
जबकि सरकार महिला सुरक्षा को लेकर लगातार बडे़-बडे दावे कर रही है, लेकिन इस मामले में पुलिस को कार्यवाही सरकार की छवि धूमिल करती नजर आ रही है पीड़ित पक्ष हताशा परेशान है 1 युवक की गिरफ्तारी उसी दिन होने के बाद भी 4 दिन बीत जाने के बाद अभी तक पुलिस के हाथ खाली है जबकि महिला उत्पीड़न मामले में तुरंत गिरफ्तारी होनी चाहिए थी बताते चले कि 18 मार्च रात्रि 10:15 बजे स्कूटर इंडिया चौरहे से बिजनौर रोड पर स्थित मुल्लाही खेड़ा में रामनारायण की कपड़े की दुकान है रात्रि 10.15 बजे 4 युवक कार से उतरकर पेशाब करने लगते हैं यह देख कर किरन पत्नी रामनरायण मना करती है जिस पर 4 युवक छेड़छाड़ करने लगते हैं विरोध करने पर किरन पर हमला कर देते हैं किरन की चिल्लाने की आवाज सुकनर परिवार के अन्य लोग आकर समझाने का प्रयास करते हैं जिस पर चारो युवक उत्तेजित होकर उन सभी पर भी रॉड और कुर्सी, डंडे आदि से वार शुरु कर देते हैं जिसमे कई लोगो के सिर में चोट आई, कई लोग के चेहरे पर चोट आई आसपास के अधिक लोग इकट्ठे होने पर चारो युवक फरार हो जाते हैं आनन-फानन मे नजदीक अस्पताल मे इलाज हेतु जाने पर गम्भीर चोटे होने के कारण कुछ लोगों को मेडिकल कॉलेज रिफर कर दिया जाता है जहां पर साफ होता है कि कई के गम्भीर चोटे आई हैं
इसी हमले मे घायल महिला का हुआ था हार्ट का आपरेशन वह भी बहुत परेशान है फिर युवको को पुलिस गिरफ्तार नही कर पा रही हैं।