जमीनी विवाद को लेकर गोविंदपुर कटरी गांव में गोलियों की तड़तड़ाहट से मौके पर तीन की मृत्यु हो गई एक घायल पूरे जिले का पहुंचा प्रशासन..
बरेली/आंवला / उत्तर प्रदेश जनपद बरेली तहसील आंवला थाना भमोरा क्षेत्र बड़ी घटना दिन बुधवार आज दिनांक 11 जनवरी 2023 को ग्राम रायपुर हंस थाना फरीदपुर क्षेत्र में जमीनी संबंधी विवाद के चलते सरदार पक्ष के सुरेंद्र घायल हुए, तथा सरदार देवेंद्र, सरदार परविंदर एवम एक अज्ञात पुरुष की हत्या विपक्षी सुरेश तोमर पुत्र झम्मन सिंह ( एचएसथाना फरीदपुर) निवासी ग्राम रायपुर हंस थाना फरीदपुर जिला बरेली ने अपने अन्य साथियों के साथ समय शाम के 17.30 बजे घटना घटित की गई, उपरोक्त अज्ञात मृतक विपक्षी का आदमी होने की बात कही जा रही है। घायल एवम मृतकों को प्राइवेट एंबुलेंसेस से भिजवा दिया गया है। बुधवार शाम जमीनी रंजिश में गोलियां बरसा का 3 लोगों की हत्या कर दी गई करीब 20 से अधिक राउंड फायरिंग से आसपास के इलाके में दहशत मच गई गोली लगने से 3 लोग घायल भी हैं रात में कई थानों की पुलिस और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अखिलेश कुमार चौरसिया व एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल डीआईजी एडीजी मौके पर पहुंचे घायलों को अस्पताल भेजा गया है। बताया जा रहा है। कि गैंगवार में ये वारदात की गई है फरीदपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव की यह वारदात है। ग्राम पंचायत कटका रमन के पास से कुरड़ी के खेतों में सरदार जी के झाले पर बुधवार देर शाम जमीनी विवाद में गोलाबारी हुई फायरिंग में सरदार परमवीर सिंह देवेंद्र सिंह और एक अन्य भी मौत हो गई वही सुरेश सिंह समेत तीन लोग घायल हो गए हैं। फायरिंग का आरोप सुरेश प्रधान के गुट पर लगाया गया है। बताया जा रहा है जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। जिले के फरीदपुर से घटनास्थल पर पहुंचने के लिए बदायूं जिले की दातागंज की कटरी से होकर पुलिस मौके पर पहुंची तीनों शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया गया है। आंवला सर्किल के थानों की पुलिस के साथ बदायूं जिले के दातागंज सर्किल पुलिस भी मौके पर पहुंची करीब 1000 बीघा जमीन को लेकर विवाद चल रहा है 2 दिन पहले भी फरीदपुर के तहसीलदार ने करीब ₹53 का जुर्माना लगाया था। पुलिस जांच में जुटी हुई है।घटनास्थल पर थाना अध्यक्ष जानवी सिंह क्षेत्राधिकारी आंवला चौकी प्रभारी राजेश कुमार सिंह कई थानों का फोर्स मौजूद रहा।