ADVERTISEMENT
मनोज सिंह /जिला ब्यूरो
पलेरा | वन क्षेत्र से पत्थर भरकर ले जा रहे ट्रैक्टर – ट्रॉली को वन विभाग की टीम ने पकड़ा है । अधिकारियों ने बताया कि वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा क्षेत्र की ग्राम पंचायत चरी के बीट कक्ष क्रमांक आरएफ 302 में पत्थरों से भरा बिना नंबर का ट्रैक्टर – ट्रॉली जा रहा था । जिसे वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया । वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आरोपी सुखदीन यादव इसे ले जा रहा था । जिस पर वन अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर – ट्रॉली को जब्त किया गया । जिसे पुलिस के सुपुर्द किया गया है । इस कार्रवाई में परिक्षेत्र सहायक राजेश विक्रम सिंह , राहुल वर्मा , पुष्पेंद्र सिंह बुंदेला , संजय दीक्षित , सूर्य प्रताप सिंह परमार शामिल रहे