ADVERTISEMENT
आज सफीपुर नसीम अहमद अध्यक्ष नगर पंचायत सफीपुर ने आज उप जिलाधिकारी सफीपुर से भेंट की चेयरमैन ने एसडीएम सफीपुर से अपील की है कि निकाय चुनाव निष्पक्ष होने चाहिए और वोटर लिस्ट जिसमें हेराफेरी हो सकती है उस पर कड़ी नजर रखी जाए क्योंकि काफी लोग लगे हैं कि कुछ शाम काट दिए जाएं और मेरे नाम बढ़ा दिया जाए उन्होंने यह भी कहा कि यह लोकतंत्र है जनता जनार्दन जिसको चाहेगी उसको कुर्सी पर बिठाए गी और औरत साथ ही निष्पक्ष निकाय चुनाव कराने की अपील की वोटर लिस्ट में हेराफेरी न हो इसके बाबत शासन के दबाव में गलत तरीके से वोट ना बढ़ाए जाएं ना घटाया जाए ।