बिछिया (उन्नाव ) ! सप्त दिवसीय रामकथा का चल रहे आयोजन विकासखंड बिछिया के तौरा गाँव पंचायत के प्राचीनतम मंदिर श्री लखेश्वर महादेव बाबा के मंदिर प्रांगण में शुक्रवार रामकथा चल रही है ! आचार्य राजकुमार शास्त्री के मुखारबिंद से सुनाई जा रही राम कथा को सुनने करने के लिए दूर दूर से सैकड़ों की संख्या में आए भक्तगड़ अपनी भागीदारी दे रहे हैं ! सप्त दिवसीय राम कथा के चौथे दिन राम जन्म का उत्सव मनाया गया मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के विद्या आरंभ महर्षि विश्वामित्र के यज्ञ की रक्षा तक का प्रसंग सुनकर उपस्थित सैकड़ों भक्त राम रस की गंगा में डूब गए आचार्य राजकुमार शास्त्री जी ने बताया कि राम कथा प्रतिदिन 1:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक श्रवण करायी जाती है ! आयोजन करता राम प्रकाश तिवारी ने बताया शुक्रवार के दिन विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा !
TV भारत ✍️से रिपोर्ट↔️ संवाददाता शिवम प्रजापति बिछिया–उन्नाव