ADVERTISEMENT
उन्नाव। थाना गंगाघाट पुलिस द्वारा तीन अभियुक्तगण को तीन अवैध तमंचे व तीन जिंदा कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया गया। गुरुवार को उप निरीक्षक रविशंकर मिश्रा मय हमराह फोर्स द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगण दीपक गौतम 19 पुत्र लेखई गौतम निवासी कंचन नगर बी सकरी पुलिया के पास थाना गंगाघाट, विमल निषाद 20 पुत्र छोटेलाल निवासी कंचन नगर बी थाना गंगाघाट, विशाल त्रिवेदी 20 उर्फ छोटे बदमाश पुत्र जुगुल किशोर निवासी भातुफार्म गायत्रीनगर थाना गंगाघाट के कब्जे से 1 तमंचा व 1 कारतूस के साथ तथा बरामद कर गिरफ्तार किया गया।