ADVERTISEMENT
एक कहावत चरितार्थ हुई कि जुआ सब कुछ आग लगा देता है। सफीपुर विकास खंड के मिर्जापुर गांव की घटना भी ऐसी ही प्रतीत होती है।
जहां जुआ खेलने से मना करने के बावजूद बेटे के न मानने से मां ने घर में आग लगा दी। और आग भी ऐसी लगाई कि अपने घर ले साथ साथ पड़ोसी के घर को भी जला दिया।
ब्लाक सफीपुर के मिर्जापुर गांव में प्रेमा (45) वर्षीय महिला द्वारा अपने जुआड़ी बेटे कप्तान को मना करने के बावजूद भी न मानने से नाराज मां ने घर में आग लगा दी।आग की चपेट में आकर पड़ोसी के घर में भी आग लग गई। जिससे उसकी गृहस्थी जलकर राख हो गई।ग्रामीणों से जब जानकारी की गई तो बताया गया कि महिला भी शराबी जुआड़ी है। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
अनुज कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट सफीपुर उन्नाव