फतेहपुर चौरासी(उन्नाव)।
स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत आज मिले एक मासूम बच्ची के की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई पुलिस के प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ली एवं परिजनों से पूछताछ भी की।
फतेहपुर 84 थाना क्षेत्र के गांव कुशालपुरवा मजरा सुसु मऊ में गत दिवस अपने घर से लापता हुई बच्ची का आज गांव के पास एक खेत में शव मिलने से परिजनों के हाथ-पैर फूल गए मौके पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्यवाही की। मासूम बच्ची के मौत के बाद पुलिस अधिकारी भी गांव पहुंचे। पुलिस आई जी तरुण गावा भी मौके पर पहुंचे उन्होंने मृतका की मां ईशा पत्नी संजीत से बच्ची के बारे में जानकारी की। मां ने जवाब दिया कि किसी से भी गांव में हमारी किसी तरीके का मतभेद एवं कोई दुश्मनी नहीं है। मेरी बच्ची की हत्या की गई है। मेरी बच्ची हमारे परिवार की बहुत दुलारी एवं लाडली थी। मेरी वह एक गुड़िया थी। जिसने यह किया है वह निश्चित ही बहुत निर्दयी जल्लाद होगा।
…..रिपोर्ट– अनिल कुमार