उन्नाव। अपराध व अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना बीघापुर पुलिस द्वारा चोरी की भैंस के साथ 4 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया । शुक्रवार को उप निरीक्षक बृजेश कुमार शुक्ला मय हमराह फोर्स के द्वारा थाना बीघापुर पर पंजीकृत वांछित अभियुक्तगण विनयपाल 22 पुत्र अरविन्द पाल निवासी आजमपुर गढवा थाना अमौली जनपद फतेहपुर हाल पता G 536 गुजैनी थाना गुजैनी कानपुर नगर, सुरेन्द्र कुमार 40 कश्यप पुत्र रामपाल निवासी माती थाना अकबरपुर जनपद कानपुर देहात, अमरजीत पासवान 45 पुत्र जुगेश्वर पासवान निवासी H ब्लाक कच्ची बस्ती गुजैनी थाना गुजैनी कानपुर नगर, हेमन्त कुशवाहा 35 पुत्र ब्रह्मादीन नि0 चतेला थाना कदौरा जनपद जालौन हाल पता सरायमीता थाना पनकी कानपुर नगर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तो को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
….रिपोर्ट– अरविंद तिवारी