बांगरमऊ उन्नाव । क्षेत्र के ग्राम रबड़ी में पीड़ित का आवास में नाम कटने की शिकायत को लेकर प्रधान पुत्रों ने जमकर लात घुसा से घर पर चढ़कर पिटाई कर दी पीड़ित ने प्रार्थना पत्र देकर दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई।
क्षेत्र के ग्राम रबड़ी में पीड़ित महिला का प्रधानमंत्री आवास की सूची में नाम कट जाने को लेकर पीड़ित द्वारा उच्चाधिकारियों से शिकायत की गई पीड़ित की शिकायत से गुस्साए प्रधान पुत्रों ने घर पर चढ़कर जमकर महिलाओं को तथा पुरुषों को लात घुसा डंडों से पिटाई कर दी पीड़ित द्वारा प्रार्थना पत्र देकर प्रधान पुत्रों पर कार्रवाई की मांग उठाई गई। यह प्रधान पुत्र लगातार अपनी दबंगई के चलते गरीब, शोषित, मजदूर लोगों को दबाने की कोशिश कर किया करते हैं और लगातार इन लोगों को जान से मारने की धमकी देते रहते हैं जिससे गांव के गरीब ,मजदूर ,शोषित वर्ग के लोग दबंग प्रधान व पुत्रों के खिलाफ आवाज उठाने से डरते रहते हैं जिस पीड़ित ने प्रधान के खिलाफ आवाज उठाई तो प्रधान के पुत्रों ने जमकर अपनी दबंगई से घर पर चढ़कर लात घुसा डंडों से पिटाई कर दी।