उन्नाव। फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र में तैनात एक हेड कांस्टेबल ने गवाहों के कागजातों की तस्दीक करने के एवज में रिश्वत ली। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, हालांकि अब एसपी के आदेश पर सीओ सफीपुर को मामले की जांच सौंपी गई है। थाना फतेहपुर चौरासी क्षेत्र के उगु चौकी पर तैनात हेड कांस्टेबल कृष्ण बहादुर ने चौकी क्षेत्र में रहने वाले किसी गवाह के घर कागजातों को तस्दीक करने के लिए गए थे। गवाहों से कागजात के साथ 2 हजार रुपये की रिश्वत ली। किसी ने इसका वीडियो चोरी से बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद उन्नाव पुलिस की जमकर किरकिरी हुई। हालांकि यह वीडियो कब का है इस पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा ने क्षेत्राधिकारी सफीपुर माया राय को जांच के आदेश दिए हैं जांच रिपोर्ट आने के बाद संबंधित कर्मी के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है।