उन्नाव: पूरा मामला ब्लाक फतेहपुर चौरासी क्षेत्र के ग्राम पंचायत उदशाह का है जहां प्रधान रामनरायण कुशवाहा से निवास बनवाने पल्टाखेड़ा निवासी संदीप पुत्र बलराम गया था , प्रधान ने पद का घमंड दिखाते हुवे कहा हम निवास नही बनाएंगे जो भी करना हो कर लो जाकर , स्कूली बच्चे पर रौब झाड़ते हुवे कहा जहाँ भी जाना हो जाओ हमारा कोई भी कुछ नही कर पाएगा, पीड़ित ने कहा हम डीएम साहब के पास जाएगे दबंग प्रधान ने कहा जिला अधिकारी मेरा क्या कर लेगी वो अपने पद की मालिक हैं , हम अपने पद के मालिक हैं , जिसका वीडियो सोसल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है , जो जिले के आलाधिकारी को अपमानित कर सकता है वो ग्राम पंचायत में क्या बर्ताव करता होगा बीडीओ सुनकर ज्ञात किया जा सकता है । वो तो वीडियो में साफ नजर आ रहा है ,आखिर ऐसे दबंग व भ्रष्ट प्रधान पर क्या और कब कार्यवाही होगी , ये भविष्य की गर्त में है ।
यदि ग्राम पंचायत में विकास कार्य की धरातलीय जांच करा दी जाए तो ग्राम प्रधान व सचिव की पोल खुलते नज़र आएंगी , अब देखना यह होगा कि डीएम महोदया के प्रति भी अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करने वाले दबंग प्रधान पर कब होगी कार्यवाही ।
सफीपुर से टीवी भारत जिला संवाददाता की रिपोर्ट अरविंद तिवारी