Unnao। सोमवार देर रात साहित्य भारती संस्था द्वारा 28वे वार्षिकोत्सव पर उन्नाव राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में साहित्य मंच का आयोजन किया गया। जिसमें श्रृंगार, हास्य, वीर जैसे रसों में विशेषज्ञ रखने वाले कवि कुमार विश्वास के अलावा अन्य कवियों ने समाज में फैली कुरीतियों पर अपनी कविताएं प्रस्तुत की। जिसे सुन वहां मौजूद लोग पूरी रात गुदगुदाते रहे। वहीं कुमार विश्वास की कविताओं पर लोगों ने खूब तालियां बजाई। साहित्य भारती संस्था द्वारा 28वे वार्षिकोत्सव के अवसर पर एमएलसी अजीत सिंह व साहित्य भारती के संस्थापक स्वर्गीय अतुल मिश्र की स्मृति शेष पर सोमवार को उन्नाव राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में साहित्य का मंच सजाया गया।
जहां प्रख्यात कवि कुमार विश्वास के अलावा हेमंत पांडे, गजेंद्र प्रियांशु, डॉ सुमन दुबे, रमेश मुस्कान व डॉक्टर अखिलेश मिश्र पहुंचे। साहित्य का मंच की शुरुआत सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर की गई, जिसके बाद मां सरस्वती की वंदना कर कवियों ने प्रस्तुति दी।
उन्नाव से TV भारत जिला संवाददाता अरविंद तिवारी की रिपोर्ट