आसीवन :उन्नाव के आसीवन थाने में विवाहिता की शिकायत पर पति ससुर ,ननद और देवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
मारपीट सहित दहेज अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है पुलिस मामले की जांच कर रही है ।विवाहिता ने बताया कि पति पहली वाली पत्नी के साथ रफूचक्कर हो गया है।
लखनऊ के रहीमाबाद थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव निवासी शमा बानो ने थाने में शिकायत पत्र दिया ,बताया कि मुस्लिम रीति-रिवाज के अनुसार मेरी शादी उन्नाव जनपद के थाना आसीवन के गांव महेंद्र में बीती 5 मई को सलीम पुत्र कल्लू के साथ हुई थी।
मेरे पिता ने हैसियत के अनुसार दान दहेज दिया था उसके बावजूद दहेज को लेकर पति द्वारा पति द्वारा आए दिन मारपीट कर प्रताड़ित किया जाता है ।
डेढ़ लाख रुपए की नगद मांग कर रहे हैं पैसे ना देने पर सभी बोलते हैं कि आए दिन तुम्हारे साथ ऐसा ही होता रहेगा बीते 19 नवंबर को शाम 7:00 बजे दहेज को लेकर पति सलीम ननंद शबनम, देवर राजा सहित ससुर कल्लू ने मां बहन की गंदी गंदी गालियां देते हुए रात को लात घूसो से मारा पीटा और घर से निकाल दिया तभी से मैं अपने मायके में रह रही हूं ।
विवाहिता ने बताया कि पति सलीम अपनी पहली वाली पत्नी रुबीना पुत्री जमीन निवासी भैशहरा कस्बा मियागंज के साथ कहीं चला गया है ।
थाना प्रभारी अनुराग सिंह ने बताया कि विवाहिता की तहरीर के आधार पर मारपीट सहित दहेज अधिनियम के तहत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।