मनोज सिंह/जिला ब्यूरो
टीकमगढ़। बगरन मुहल्ला राजनगर पंचायत में पत्रकार अखंड यादव के यहां एक साल पूर्व में हुई चोरी की वारदात के मामले में खबर प्रकाशित होने के बाद से ही पुलिस की सक्रियता बढ़ गई है। आज पुलिस टीम ने राजनगर पहुंचकर मामले की पड़ताल की। कहा जा रहा है कि मामले का जल्दी ही खुलासा करने और अज्ञात चोरों को पता लगाने के हरसंभव प्रयास किये जाएंगे। मामले में अचानक एक साल बाद आई सक्रियता को देखते हुये अखंड यादव और उनके परिजनों की उम्मीद बढ़ गई है। बताया गया है कि बीते रोज पत्रकार अखंड के यहां हुई लाखों की चोरी का एक वर्ष बाद भी नहीं हो सका खुलासा शीर्षक से खबर प्रकाशित की गई थी। खबर प्रकाशित होने के साथ ही आज पुलिस टीम मामले की पड़ताल के लिये एक साल बाद ही सही गांव राजनगर पहुंची। उन्होंने यहां पहुंचकर डाटा आदि एकत्रित किये। पुलिस कार्रवाई को देखते हुये पत्रकार अखंड यादव और उनके परिजनों में एक नई उम्मीद दिखाई देने लगी है। उन्होंने कहा कि सात लाख रूपये की नगदी और जेवरात चोरी जाने के मामले में पुलिस की ढील को देखते हुये उन्होंने उम्मीद ही खो दी थी, लेकिन अचानक आई सक्रियता को देखते हुये एक बार फिर उम्मीद दिखाई दे रही है कि शायद चोरी का सुराग लग जाये और माल बरामद हो जाए। यहां बता दें कि ग्राम राजनगर बगरन मुहल्ला निवासी पत्रकार अखंड यादव के यहां बीते साल नवदुर्गा के दौरान ही चोरी की घटना घटित हुई थी। बताया गया है कि पत्रकार अखंड प्रताप यादव के निवास को ही अज्ञात चोरों ने अपना निशाना बना डाला। चोर यहां से सात लाख की नगदी एवं जेबरात चोरी कर ले गये थे। पिछले साल नवदुर्गा के दौरान ही हुई इस चोरी की वारदात को पुलिस तो जैसे भूल ही गई थी। इस संबन्ध में पत्रकार अखंड का कहना है कि एक साल में उनके निवास पर हुई चोरी की घटना को लेकर बल्देवगढ़ पुलिस ने कुछ भी नहीं किया था, लेकिन समाचार पत्रों में खबर प्रकाशित होने के बाद पुलिस अचानक हरकत में आई है। पत्रकार अखंड यादव ने बताया कि वह जब तीर्थ यात्रा पर गये थे, तभी 12 अक्टूबर 2022 को अज्ञात चोर उनके मकान से सात लाख रूपये के नगदी व जेबरात चोरी कर ले गये थे। इस चोरी की घटना के एक साल बाद भी अब तक न तो आरोपियों का सुराग लग सका है और न ही चोरी गया सामान ही बरामद किया जा सका है। राजनगर वासियों ने भी पुलिस टीम के गांव में पहुंचने पर खुशी जाहिर करने के साथ ही वारदात के जल्द ही खुलने की उम्मीद जताई है। ग्रामीणों सहित प्रभावित परिवार ने थाना प्रभारी बल्देवगढ़ प्रीति भार्गव एवं पुलिस टीम से लाखों रूपये की इस चोरी की घटना पर संज्ञान लेने और मामले का जल्दी ही खुलासा करने का आग्रह किया है।