Unnao News: अर्जुन अकादमी कोचिंग में हाइब्रिट मोड डिजिटल बोर्ड का कोचिंग संचालक के द्वारा भव्य उद्घाटन किया गया। उन्नाव औरास क्षेत्र में पहली कोचिंग संस्था जो डिजिटल बोर्ड के माध्यम से बच्चों की शिक्षा में बदलाव लाने जा रही है अर्जुन अकादमी कोचिंग के बच्चों व शिक्षक से बात करके पता चला इस संस्थान के द्वारा नौकरी के हर क्षेत्र में संस्थान ने सलेक्शन दिए है जिससे साफ पता चलता है आने वाले कल में बच्चों की इसी लगन से बच्चों और उनके माता पिता का भविष्य संवरेगा।
क्षेत्र के हर एक गांव में एक दो सरकारी नौकरी का दीप जलेगा, शिक्षकों से बात की गई उन्होंने कहा उनका मकसद कोचिंग संस्थान से पैसा कमाना नहीं बल्कि हर एक गांव में सरकारी नौकरी का दीपक जलाने की पहल है।
मैथ्स व रीजनिंग के टीचर राहुल यादव व हिंदी जी एस के टीचर नरेंद्र यादव व शिवम सर है इस अवसर पर क्षेत्र के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे राहुल यादव,नरेंद्र यादव,राज यादव ,विशाल शर्मा,सुरेंद्र कन्नौजिया, व सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
…रिपोर्ट _ प्रियंका कश्यप












