ADVERTISEMENT
उन्नाव :तहसील सफीपुर के अंतर्गत विकास क्षेत्र फतेहपुर 84 ग्राम सुसु मऊ में सड़क के किनारे दोनों तरफ कटीले बबूल के पेड़ो से आने जाने वालों राहगीरों को गहरे जख्म दे रहे हैं। सड़क के दोनों तरफ इतने बबूल खड़े हैं कि कोई भी पीडब्ल्यूडी अधिकारी या प्रशासन का कर्मचारी इन बबूलो की सफाई पर ध्यान नहीं दे रहा है। सब मूकदर्शक बनकर इस घोर समस्या का निराकरण नहीं करा रहा है। यह रोड फतेहपुर 84 से सुसु मऊ संपर्क मार्ग पर बबूल की झाड़ियां इतनी उगाई हैं कि आने जाने वाले राहगीरों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है अब देखते हैं किस का निराकरण कब तक होता है।
जिला संवाददाता अरविंद तिवारी