बांगरमऊ उन्नाव क्षेत्र में पशुओं का घातक रोग लम्पी वायरस का पालतू पशु गोवंश पर प्रहार जारी है। विभिन्न गांवों में लंबी वायरस से करीब एक दर्जन पशु बीमार है। पशुपालन विभाग पालतू पशुओं के इस घातक रोग की रोकथाम कर पाने में असफल साबित हो रहा है।
खासकर गोवंश को अपनी चपेट में लेने वाला लंपी वायरस करीब एक माह पूर्व हरदोई जिले के सीमावर्ती इलाके से क्षेत्र के कस्बा गंज मुरादाबाद और ग्रामीण अंचल भिक्खनपुर गोपालपुर और नसिरापुर आदि गांव में आया था। अब इस वायरस का पालतू पशुओं पर व्यापक असर शुरू हो गया है। इस घातक बीमारी की चपेट में ग्राम भिखारीपुर रुल्ल निवासी महेश व ग्राम हीरापुर निवासी कमलेश तथा ग्राम दशहरी निवासी रामकुमार की दुधारू गायें आ चुकी हैं। रोग की चपेट में आते ही सभी दुधारू पशुओं ने दूध देना बंद कर दिया है। जिससे पशुपालक किसानों की आय बंद होन जाने के साथ ही उनके इलाज में भारी धनराशि खर्च होती जा रही है। यह घातक वायरस से क्षेत्र के दुग्ध व्यवसाई पशुपालकों में हड़कंप मचा हुआ है। क्षेत्र के दूध का व्यवसाय करने वाले पशुपालकों ने जिला प्रशासन से इस घातक बीमारी की रोकथाम हेतु कारगर कदम उठाने की गुहार लगाई है। पशु चिकित्सक डॉ रिजवान आलम ने बताया कि सूचना मिलते ही लंपी वायरस की चपेट में आए पशुओं का इलाज शुरू कर दिया जाता है। इलाज के लिए पर्याप्त दवाएं उपलब्ध हैं।