बांगरमऊ उन्नाव। सरकार द्वारा किसानों को अपनी उपज का समर्थन मूल्य सही मिले इसलिए जगह-जगह धान क्रय केंद्र खोले गए थे मंडी परिसर में धान क्रय केंद्र प्रभारी की मनमानी के चलते किसानों का धान न लेकर सीधे मिलों से लिया जा रहा है।
जिससे किसान अपनी आवक औने पौने में बेचने को मजबूर है मंडी परिसर में खोले गए धान क्रय केंद्र का समर्थन मूल्य किसानों को ऊट के मुंह में जीरा साबित हो रहा है जबकि कागज पर प्रतिदिन खरीद किसानों से हो रही है मगर जमीन स्तर पर कुछ और खेल हो रहा है।
सरकार द्वारा किसानों को अच्छा समर्थन मूल्य दिलाने के लिए धान क्रय केंद्र खोले गए थे जिससे किसानों को अपनी उपज का समर्थन मूल्य अच्छा मिल सके मगर केंद्र प्रभारी की मनमानी के चलते मंडी परिसर धान क्रय केंद्र प्रभारी की मनमानी के चलते किसानों का धान न लेकर सीधे मिलों से लिया जा रहा है जबकि यह क्रय केंद्र किसानों के लिए खोले गए थे जिससे उनकी उपज का अच्छा समर्थन मूल्य मिल सके मगर केंद्र प्रभारी की मनमानी के चलते किसानों को धान ना लेकर सीधे मिलो से खरीद की जा रही है यह क्रय केंद्र किसानों के लिए ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो रहा जबकि कागज पर प्रतिदिन खरीद किसानों से चल रहीं हैं जमीन स्तर पर कुछ और खेल खेला जा रहा है। यह केंद्र प्रभारी लगातार शासन की मंशा को चूर-चूर करने में लगे हुए हैं।