मनोज सिंह/ जिला ब्यूरो
झाड़ियों में मिला नवजात बालिका का शव, मामला संदिग्ध

जहां एक और देश में बेटियां नए नए कीर्तिमान बना रही यहां तक कि भारत देश की राष्ट्रपति भी एक महिला है और सरकार भी बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही हैं बेटी पढ़ाओ बेटी बढ़ाओ जैसे नारे दिए जा रहे हैं और ऐसे में एक नवजात बालिका का संदिग्ध अवस्था में शव मिलना संशय का विषय बना हुआ है नवजात बालिका का शव टीकमगढ़ रेलवे स्टेशन से कलेक्ट्रेट के पास झाड़ियों में मिला है जोकि देहात थाना अंतर्गत आता है देहात थाना पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है देहात थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार द्वारा बताया गया कि सूचना प्राप्त हुई थी कि रेलवे ट्रैक के पास झाड़ियों में नवजात बालिका का शव देखा गया है जानकारी लगते ही देहात थाना प्रभारी पुलिस बल मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है एवं मामले की जांच की जा रही है शव बालिका का होने पर विभिन्न कयास लगाए जा रहे हैं आखिर क्यों उसके परिजन ने उसको झाड़ियों में फेंक दिया गया है पुलिस मामले की जांच कर रही है