आदतन अपराधी को चोरी की दो बाइक के साथ किया गिरफ्तार

मनोज सिंह/जिला ब्यूरो 
टीकमगढ़ 
टीकमगढ़। कोतवाली प्रभारी वीरेन्द्र सिंह पवार के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस लगातार चोरियों का खुलासा कर रही है। जिसमे आज फिर दो चोरियों का खुलासा कर आरोपियों को चोरी की मोटरसाइकिलो सहित गिरफ्तार किया गया। कोतवाली थाना क्षेत्र मे हो रही चोरी की घटनाओं को रोकने तथा चोरी करने वाले अपराधियों को पकडने के लिए पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम एवं एसडीओपी बीडी त्रिपाठी के द्वारा लगातार निर्देशित किया जा रहा है। इसी तारतम्य मे थाना कोतवाली क्षेत्र में 3 सितंबर को जिला अस्पताल टीकमगढ से चोरी गई मोटर साईकिल के आरोपी को पकडने के लिए थाना कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र सिंह पवार के निर्देशन में पुलिस द्वारा लगातार आरोपियों की तलाश की जा रही थी। इसी दौरान उक्त घटना घटित करने वाले एक आरोपी की पहचान प्रहलाद वंशकार निवासी ग्राम सेराई थाना दिगौडा के रूप मे हुई, जिसे बड़े ही सूझ बूझ से पकडा गया और जब पूंछतांछ की गई तो आरोपी की निशानदेही पर अन्य जगह से चोरी की गई एक एचएफ डीलक्स , एक होण्डा साईन तथा एक स्पलेण्डर मोटर साईकिले बरामद की गई। उक्त प्रकरण में धारा 411, 413, 414 के तहत मामला दर्ज कर प्रकरण में उपरोक्त आरोपी के साथ मोटर साइकिल चोरी करने वाले अन्य आरोपियों के नाम बढाये गये। दिनांक 28 सितंबर को मोटर साइकिल चोरी की वारदात में शामिल एक अन्य आरोपी सुरेन्द्र घोष निवासी जनकपुर थाना दिगौङा को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से जप्त की गई चोरी की दो मोटर साइकिलो में से एक काले रंग की एचएफ डिलक्स एबं दूसरी काले रंग की हीरो स्पेलण्डर प्लस मोटर साइकिल जप्त की गई है उक्त आरोपी पहले भी टीकमगढ जिले में चोरी के मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है । उक्त कार्यवाही मे कोतवाली प्रभारी वीरेन्द्र सिंह पवार के साथ उपनिरिक्षक रघुराज सिंह, सहायक उपनिरीक्षक राहत खांन, प्रधान आरक्षक गजाधर , मोहन , मनोज, हरेन्द्र , अनिल पचौरी , मुकेश , अरविंद , कपिल शर्मा, आनंद एबं एनआरएस अतुल रैकवार की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।

Tv Bharat Videos

ख़ास खबर

Related Posts

Next Post