उत्तर प्रदेश उन्नाव यूपी गैंगस्टर अधिनियम 468/ 22 धारा 2/3 के तहत उन्नाव पुलिस द्वारा थाना बांगरमऊ अंतर्गत नामित अभियुक्त मेराज पुत्र वारिस पर दर्ज अपराधिक इतिहास को ध्यान में रखते हुए उसके द्वारा किए जा रहे आर्थिक और भौतिक लाभ हेतु अवैध तरीके से गैंग बनाकर कई वर्षों में जमा की हुई संपत्ति को पुलिस अधिकारियों द्वारा जप्त कर लिया गया।
आपको बताते चलें उन्नाव जिला अधिकारी अपूर्वा दुबे और पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा द्वारा चलाए जा रहे गैंगस्टर के विरुद्ध कार्रवाई के अंतर्गत आज थाना सिवान पुलिस द्वारा अभियुक्त में राज पर दर्ज मुकदमा और आपराधिक इतिहास को ध्यान में रखते हुए 37 लाख 84 हजार 193 रुपए की संपत्ति जब्त की गई। मेराज पर विभिन्न थाना अंतर्गत आईपीसी 392, 302, 457, 3 / 25, 452 ,323, ,504, 506 ,307 ,364 एससी एसटी जैसे विभिन्न थानों में गंभीर अपराध दर्ज थे।
गैंगस्टर के विरुद्ध कार्रवाई के दौरान एसडीएम बांगरमऊ शिवेंद्र कुमार, क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ पंकज सिंह , आसीवन थाना प्रभारी अनुराग सिंह, बांगरमऊ थाना प्रभारी भारी पुलिस बल के मौजूद रहे।