ADVERTISEMENT
उन्नाव। कानपुर-उन्नाव खण्ड स्नातक एवं शिक्षक द्विवार्षिक निर्वाचन लिए आज पोलिंग पार्टियां कलेक्ट्रेट सभागार से डीएम ने रवाना किया। कल मतदान होगा। इसको लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी अपूर्वा दुबे और पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीना ने बीते दिनों जोनल, स्टेटिक मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों को ब्रीफिंग की थी। डीएम ने निर्देश दिया था कि सभी अधिकारीगण पोलिंग पार्टियों के साथ ही रवाना होंगे और सम्बन्धित बूथ पर ही रात में स्टे करेंगे। पोलिंग पार्टियों के लिए खाने-पीने की समस्त व्यवस्थाएं। बूथ पर ही सुनिश्चित कराई गयी है। कल सुबह 8 बजे से सायं 4 बजे तक मतदान कराया जाना है। डयूटी में तैनात सभी अधिकारीगण अलर्ट एवं एक्टिव रहेंगे। सभी मतदाताओं के प्रति अच्छा व्यवहार रखा जाएगा। पोलिंग पार्टियां रविवार को कलेक्ट्रेट परिसर से रवाना हुई।