Gonda News: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर गोंडा जनपद की कांग्रेस कमेटी ने आज कॉपी किताब ड्रेस और फीस के बढ़ती कीमतों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया,पूर्व विधायक राम प्रताप सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर मजिस्ट्रेट को राज्यपाल नाम ज्ञापन सौंपा।
कांग्रेस का कहना है कि नए शैक्षणिक सत्र अभिभावकों पर का बोझ बढ़ता जा रहा है मेहनत मजदूरी करने वाले लोग अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूल में नहीं पढ़ा पा रहे हैं कई दुकानदार लोग कॉपी किताबों दोगुने दाम वसूल रहे हैं
बढ़ते दामों पर लगाई जाए रोक
जिला अध्यक्ष राम प्रताप सिंह ने कहा कि कापी किताब ड्रेस और फीस के बढ़ते दामों पर तत्काल रोक लगाई जाए उन्होंने मांग की कि उत्तर प्रदेश सरकार इन चीजों के लिए एक नियमावली बनाएं जिसमें आम लोगों को परेशानी ना हो
दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
कांग्रेस ने अवैध वसूली करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है पार्टी ने चेतावनी दी है कि अगर मांगे नहीं मानी गई तो वर्तमान में जिला स्तर हो रहे प्रदर्शन को पूरे प्रदेश में बड़े आंदोलन का रूप दिया जाएगा।
…. रिपोर्ट- प्रवीन कुमार यादव