New Delhi: नई दिल्ली स्थित होटल ताज एंबेसडर में आयोजित ‘लीडरशिप अवॉर्ड्स’ समारोह में चार्टर्ड एकाउंटेंट और वीपीजीएस एंड कंपनी के मैनेजिंग पार्टनर गुलशन गाबा को सम्मानित किया। छोटे और मध्यम उद्यमियों के मार्गदर्शक बन चुके गुलशन गाबा को बिजनेस एफिसिएंसी एक्सपर्ट कैटेगरी में यह सम्मान मिला है। “बियॉन्ड द बिजनेस” के लेखक गुलशन गाबा कहते हैं “आत्मनिर्भर भारत की ओर अग्रसर हमारा देश आने वाले समय में बहुत से नए उद्यमियों के लिए द्वार खोलेगा, जिससे देश के साथ-साथ अनेक कुशल उद्यमी भी व्यक्तिगत तौर पर प्रगति कर सकते हैं। खासकर युवाओं के लिए एक बेहतरीन मौका है कि वह उद्योग के क्षेत्र में अपनी रुचि बनाए रखें और अपने जीवन में हर मुकाम हासिल कर सकें।” चार्टर्ड एकाउंटेंट के तौर पर गाबा के पास 30 साल से अधिक का अनुभव है और उन्होंने अपनी कंपनी को एकल स्वामित्व से एक गतिशील साझेदारी में बदलने तक एक अद्भुत सफर तय किया है। हरियाणा के करनाल शहर से निकलकर दिल्ली को अपना कार्यक्षेत्र बनाने वाले गुलशन गाबा चार्टर्ड एकाउंटेंट के अलावा एक इन्सॉल्वेंसी प्रोफेशनल, सर्टिफाइड फॉरेंसिक ऑडिटर, सर्टिफाइड मीडिएटर, प्रमाणित स्वतंत्र निदेशक, बिजनेस कोचिंग इंडिया ग्रेजुएट और बिजनेस में टेक मास्टरी होल्डर हैं। उनके इस विविध कौशल का तमाम कंपनियों के समृद्धिकरण में अहम योगदान है। एक मीडिया हाउस की ओर से दिए गए ‘लीडरशिप अवॉर्ड्स’ अवॉर्ड्स में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली हस्तियों को सम्मान से नवाजा गया।