उन्नाव। हसनगंज तहसील के नगर पंचायत औरास के नर्सरी पुलिया चौराहे पर नगर पंचायत द्वारा 65 लाख रुपये की लागत से इंटर लॉकिंग कार्य कराया गया है। चौराहे का सौंदर्यीकरण भी किया गया है। विधायक ने इसका शुभारंभ किया। इसके अलावा चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा का अनावरण भी किया। औरास कस्बे के नर्सरी पुलिया चौराहे का सुंदरीकरण नगर पंचायत द्वारा कराया गया। जहां पर चौराहे के बीच में चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा भी लगवाई गई। अनावरण मोहान से भाजपा विधायक बृजेश रावत ने पूजा अर्चना कर फीता काटकर किया। अनावरण के बाद विधायक ने बताया कि चंद्रशेखर आजाद ने लाहौर में ब्रिटिश पुलिस ऑफिसर एसपी जॉन सॉन्डर्स को गोली मारकर लाला लाजपत राय की मौत का बदला लिया था। इन सफल घटनाओं के बाद उन्होंने अंग्रेजों के खजाने को लूट कर संगठन की क्रांतिकारी गतिविधियों के लिए धन जुटाना शुरू किया । आजाद का उन्नाव से बहुत ही गहरा नाता है। उनके पूर्वज ग्राम बदरका उन्नाव के बैसवारा गांव से थे। इस मौके पर जमुना प्रसाद सैनी, विनोद यादव, नगर पंचायत औरास चेयरमैन राकेश कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
उन्नाव से जिला संवाददाता अरविंद तिवारी की रिपोर्ट