उन्नाव हसनगंज विभागीय लापरवाही के चलते किसान सम्मान निधि से हसनगंज क्षेत्र के कई हजार किसान 12 वी क़िस्त से रहे वंचित
सहकारी समिति के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा बेतुके जवाब से परेशान किसान।
किसान सम्मान निधि से वंचित तहसील हसनगंज के सैकड़ों किसान।
भगवान भरोसे किसान सम्मान निधि केवीसी व्यवस्था, CSC में 100 रुपए खर्च करने के बाद भी नही आई किसान सम्मान निधि
विभागीय अधिकारियों ने साधी चुप्पी, दर दर भटक रहे किसान , मान सिंह पुत्र फूल सिंह निवासी संदाना के खाते में नही आ रही किसान सम्मान निधि ऐसे ही लाखो की संख्या में किसान सम्मान निधि की आने की राह देख रहे।
सरकार ने 18001801488 हेल्पलाइन नंबर जारी किया ,जिनकी सम्मान निधि नही आई वह संपर्क करें।
ADVERTISEMENT
अर्जून तिवारी TV भारत/TPN न्यूज उन्नाव