कई दिन बीतने के बाद सीओ ने जांच शुरू की
हसनगंज के मोहान क्षेत्र के बीबीपुर में मजदूर के साथ तालिबानी तरीके से यातनाएं देने का मामला उजागर होने के तीन दिन बाद सीओ ने जांच शुरू की।
सीओ वीआईपी ड्यूटी में होने से अपने आफिस के पुलिस कर्मियों को बीबीपुर गांव भेज कर कराई।
सूत्रों के अनुसार जब जांच करने के बाद पुलिस कर्मी वापस आफिस लौटे थे। उसके पीछे से मामले के आरोपी जिला पंचायत सदस्य इंद्रमोहन सिंह और होरी लाल सीओ आफिस पहुंचे थे।और काफी देर से जांच टीम से चाय पीते दिखे।जिला पंचायत सदस्य इंद्रमोहन सिंह और प्रधान पति होरी लाल द्वारा मजदूर सुनील के साथ किए गए जुल्म को देख खेत्रवासियो में भले ही अक्रोश हो लेकिन पीड़ित के भाई कैलाश का आरोप हैं जिम्मेदार उन्हे अभी भी बचाने की कवायद में लगे हैं।जबकि होरी लाल द्वारा सुनील को खंबे में बांधकर मारने की तस्वीर प्रताड़ना की दास्तान बयान कर रही हैं।
सीओ दीपक कुमार ने बताया कि एक मीटिंग में आया हूं।तीन पुलिसकर्मियों को गांव भेजकर जांच कराया हैं।रिपोर्ट बनाई जा रही है।आफिस पहुंचकर पूरी जानकारी दे पाएंगे। अशोक सिंह दीपक सिंह ने बताया कि जांच रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि जिला पंचायत सदस्य का प्रधान पति द्वारा अमानवीय तरह से कार्य किया गया। जिसको लेकर एसपी को रिपोर्ट भेजी गई है। जल्द ही मुकदमे में अन्य धाराओं की बढ़ोतरी की जाएगी।