उन्नाव आज रिजर्व पुलिस लाइन उन्नाव स्थित सभागार में आयोजित विदाई कार्यक्रम में जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे उन्नाव एवं सिद्धार्थ शंकर मीना पुलिस अधीक्षक उन्नाव द्वारा जनपद उन्नाव के स्थानान्तरणाधीन पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी को पुष्पगुच्छ व प्रतीक चिन्ह भेंट कर शुभकामनायें और विदाई दी गई।
दिनेश त्रिपाठी पूर्व पुलिस अधीक्षक उन्नाव का स्थानांतरण पुलिस मुख्यालय लखनऊ किया गया है। जबकि प्रयागराज रेलवे में एसपी रहे सिद्धार्थ शंकर मीणा को उन्नाव जनपद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
ननवागत सिद्धार्थ शंकर मीणा ने शनिवार सुबह 7:00 बजे ही जनपद के कमान संभाली और दही पुलिस थाने का निरीक्षण कर जिम्मेदार अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए और कहा लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उसके बाद उन्होंने पूर्व पुलिस अधीक्षक को विदाई कार्यक्रम में भी शामिल हुए और 3:00 बजे प्रेस वार्ता कर जनपद के पत्रकारों को संबोधित किया।
विदाई कार्यक्रम के अवसर पर नरेन्द्र सिंह अपर जिलाधिकारी उन्नाव, शशि शेखऱ सिंह अपर पुलिस अधीक्षक उन्नाव एवं समस्त क्षेत्राधिकारीगण व अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा भी पूर्व पुलिस अधीक्षक उन्नाव पुष्पगुच्छ भेंट कर भावभीनी विदाई दी गई।
अर्जुन तिवारी उन्नाव