Unnao माखी थाना क्षेत्र के पावा चौराहा पर व्यापार मंडल की समिति का गठन हुआ था। जिसके तहत सभी दुकानदार और संगठन पदाधिकारी की सहमति से पावा चौराहा साप्ताहिक बंदी का निर्णय लिया गया था । बंदी सप्ताह में शनिवार को बंदी का दिन चुना गया। बंदी के तीन दिसंबर को प्रथम दिन बंदी की गई। जिसमें सभी दुकान दार एवम् व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को लेकर जिन ब्यपरियो को बंदी के नियानुसार जानकारी उपलब्ध कराई गई और दुकानें बंद करा दी गई थी। व्यापारियों का मानना है कि साप्ताहिक बंदी से सभी लोगो को मार्केट करने में आसानी होगी वही पावा चकलवसी परियर जैसी कई ऐसी क्षेत्र कि प्रमुख बाजार जिनका ज्यादा तर ब्यापार उन्नाव के सटे सहर कानपुर से होता है ।रोजमर्रा की जरूरतों को पूरी करने वाले प्रमुख बाजार के व्यापारियों को खुद मार्केट करने में दिक्कतों का समना करना पड़ता था । लेकिन शनिवार बंदी होने से व्यापारी कानपुर की मार्केट आरम से कर सकेंगे और व्यापार पर कोई फर्क भी नहीं पड़ेगा बंदी में स्वास्थ संबधित जैसे मेडिकल स्टोर फल अन्य दवियो की दुकानें खुली रहेगी ।
ब्रजेश कुमार की रिपोर्ट