बांगरमऊ/उन्नाव। तहसील क्षेत्र के ग्राम गोशाकुतब के निकट स्थित सरकारी तालाब में गांव का एक दबंग माइनर से निकली मिट्टी का भराव कर उस पर कब्जा करने की कोशिश रहा है। ग्रामीण ने उप जिलाधिकारी से तालाब में मिट्टी का भराव रोकने और कब्जेदार के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की मांग उठाई है।
ग्राम गोशा कुतुब निवासी उपेंद्र कुशवाहा पुत्र प्रभु दयाल द्वारा एसडीएम उदित नारायण सेंगर को दिए गए शिकायती पत्र के अनुसार गांव के निकट सार्वजनिक उपयोग का तालाब गाटा संख्या 482 रकबा करीब 2 बीघा स्थित है। गांव के पशुपालक किसानों के लिए यह ग्राम समाज का तालाब पशुओं के पेयजल का प्रमुख स्रोत है।
गांव का एक दबंग तालाब पर कब्जा करने की नियत से माइनर पर पड़ी सिल्ट से भराव करवा रहा है। दबंग की नियत तालाब को मिट्टी से पाटकर जबरन कब्जा करने की है। ग्रामीण ने एसडीएम से सार्वजनिक उपयोग के तालाब में मिट्टी का भराव रोकने और अवैध कब्जेदार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।