उन्नाव। नगर पालिका परिषद उन्नाव के वार्ड नंबर 27 बी ब्लॉक आवास विकास कॉलोनी उन्नाव से भाजपा प्रत्याशी डॉ.आशीष शुक्ला के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ बुधवार को उन्नाव सदर विधायक पंकज गुप्ता ने फीता काटकर किया। उपस्थित भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सदर विधायक पंकज गुप्ता ने कहा कि भाजपा ने आपके वार्ड में एक ऐसे व्यक्ति को प्रत्याशी बनाया है जिन्होंने एक लंबे समय से समाज सेवा के क्षेत्र में काम किया है। यदि आप लोगों का स्नेह और आशीर्वाद इन्हें प्राप्त हुआ तो यह एक सच्चे समाज सेवक के नाते आप लोगों की सेवा करेगे। उन्होंने कहा कि शहर को व्यवस्थित व विकसित बनाने के लिए अभी बहुत काम करने की आवश्यकता है आप लोगों को चाहिए कि आप अपना निर्णय सोच समझ कर लेते हुए भाजपा को मौका दें। सदर विधायक पंकज गुप्ता ने कहा कि डॉ. आशीष शुक्ला भाजपा के समर्पित कार्यकर्ता हैं और इनका समर्पण अत्यंत ही सराहनीय व प्रशंसनीय है। इनको भारी मतों से विजय बनाए और अपने वार्ड का विकास कराये।